Wednesday 1 November 2017

How To View Your auto saved Chrome Passwords in Hindi | आप अपने क्रोम ब्राउज़र में सेव हुए पासवर्ड्स को कैसे देख सकते है?
Online Hindi Tutorials में आपका स्वागत है. आज मै आपको इस Tutorials में Google Chrome Browser के बारे में एक बहुत ही useful tips and tricks बताने जा रहा हु


auto saved Password


आज के इस दौर में हम हर रोज  नई नई साइट पर अपना अकाउंट  बनाते है जैसे  Flipkart , Facebook , Yahoo Mail or Gmail etc और कभी कभी ऐसा भी होता है की हम किसी साइट का login password भूल जाते है पर वो पासवर्ड हमारे Google Chrome Browser में ऑटोसेव हो गया होता है.जब हम Google Chrome Browser  में किसी भी साइट का account ओपन करने के लिए पासवर्ड fill करते है और save करते है  तो हमें अपने Chrome Browser में एक message सो होता है .




यदि हम save password पर click करते है तो हमारा पासवर्ड Google Chrome Browser में Save हो जाता है और Nope पर click करते  है तो हमारा पासवर्ड सेव नहीं होगा और हम अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएगे. तो आइये दोस्तों अब हम देखते है की हमारा पासवर्डChrome Browser में कहा सेव होता है.

1. Auto Saved Password को देखने के लिए सबसे पहले हम अपने Google Chrome Browser को open करेंगे. Chrome Browser ओपन होने के बाद Browser के मेनू सेटिंग पर Left Click करेंगे .


2.  Browser के मेनू सेटिंग पर Left Click करने के बाद Browser Menu सेटिंग ओपन हो जाएगी.



3. Browser Menu Settings ओपन होने के बाद Settings पर लेफ्ट क्लिक करेंगे.


4. Settings पर लेफ्ट click करते ही आपके Browser के लेफ्ट साइड पर Advanced मेनू सेटिंग ओपन हो जाएगी.

Menu Settings

5. Advanced मेनू सेटिंग ओपन होने के बाद Advanced  मेनू सेटिंग्स पर लेफ्ट क्लिक करेंगे.


6. Advanced  सेटिंग्स पर लेफ्ट क्लिक करते ही Advanced सेटिंग्स ओपन हो जाएगी .

Advanced Settings

7. Advanced सेटिंग्स ओपन होने के बाद Advanced Tab पर लेफ्ट क्लिक करेंगे लेफ्ट क्लिक करते ही Advanced Tab open हो जाएगा.

8.  Advanced Tab open होने के बाद आपको Passwords and forms पर लेफ्ट क्लिक करना है लेफ्ट क्लिक करते ही कुछ ऐसी Screen ओपन हो जाएगी.

Chrome Passwords and Forms
9. Screen ओपन होने के बाद आपको Manage passwords पर लेफ्ट क्लिक करना है.

Manage Passwords

10. Manage passwords में हमारे सरे Passwords , ID और वो सारी Site सेव रहती है जिनमे हमने Login करते समय Chrome Browser में ऑटो सेव मैसेज के आते ही हम save password पर क्लिक कर देते है.



11.  अब आप देख सकते है की वो सारी Site , ID और Passwords शो हो रहे होंगे पर  Passwords Tag के निचे Passwords शो नहीं हो रहा है जैस एही आप eye icon पर लेफ्ट क्लिक करेंगे आपको उस Site के User ID का Passwords शो होने लग जाएगा.
Passwords History

तो देखा दोस्तों आपने की हम अपने Auto Save Passwords को Google Chrome Browser में कैसे देख सकते है.

Note:- आप जब कभी किसी दूसरी जगह जाते है और अपना Gmail , Yahoo Mail या Facebook account Chrome Browser में ओपन करते है और आपसे Passwords Save करने को पूछता है तो आपको  Nope पर Click करना होगा ऐसा करते ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाओगे और आपका पासवर्ड्स Chrome Browser में Save नहीं होगा और इस तरह आप अपने अकाउंट को hack होने से बचा सकते है.

मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comments Box में Comments जरूर करे धन्यवाद् |

Tuesday 24 October 2017

What is HTML | HTML Introduction in Hindi
मै आपको इस Tutorials में बताउगा की HTML क्या होता है? ये कैसे काम करता है तो आओ हम जानते है की HTML क्या होता है ?

What is HTML


Introduction of <HTML > 

HTML stands for ( Hyper Text Markup Language ). HTML  ( हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ) की शार्ट फॉर्म है. HTML को एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में जाना जाता है जिसका उपयोग हम किसी भी  webpage | वेबपृष्ठ पर पाठ,  Image |  चित्र और other contents |  अन्य सामग्री को बनाने के लिए किया जाता है। HTML की खोज Physicist Tim Berners-Lee ने सन 1980 में Geneva में की थी.

HTML Tutorials Hindi



HTML कैसे काम करता है

HTML की Help | हेल्प से हम किसी भी तरह का webpage बड़ी आसानी से बना सकते है. html  कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे लिखने के लिए हमें note pad या कई तरह के सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है जैसे की NotePad ++, CoffeeCup, Aptana Studio, Adobe Dreamweaver  ऐस बहुत से सॉफ्टवेयर है जिनमे हम HTML भाषा टाइप कर सकते है. HTML में  बहुत सारे tag यूज़ करे जाते है जैसे graphics, font size और colours इन सभी tag के इस्तेमाल से हम अपनी website को एक आकर्षक रूप देते है. HTML File को बनाने के बाद उस File को save करते है उसको save करने के लिए html file के नाम के साथ .htm या फिर .html लिखना जरुरी होता यदि आप ऐसा नहीं करते है तो html file सेव नहीं होगी और यो आपके ब्राउज़र में ओपन नहीं होगी.

Monday 23 October 2017

Online HTML Tutorials in Hindi
HTML Tutorials in Hindi


Online Hindi Tutorials में आपका स्वागत है| आज मै आपको HTML ( Hyper Text Markup Language ) के बारे में बताऊंगा की HTML होता क्या है. आप HTML की सहायता से कैसे अपना कोई भी Web Page बनाएगे. Step by Step HTML Tutorials in Hindi.

1. HTML> Introduction
2. HTML> Basic
3. HTML> Editors
4. HTML> Basic Tags
5. HTML> Elements
6. HTML> Attributes
7. HTML> Headings
8. HTML> Formatting
9. HTML> Phrase Tags
10. HTML> Meta Tags
11. HTML> Comments
12.HTML> Images
13.HTML> Tables
14.HTML> Lists
15.HTML> Text Links
16.HTML> Image Links
17.HTML> Email Links
18.HTML> Frames
19.HTML> Blocks
20.HTML> Backgrounds
21.HTML> Colors
22.HTML> Fonts
23.HTML> Forms
24.HTML> Embed Multimedia
25.HTML> Marquees
26.HTML> Header
27.HTML> Style Sheet
28.HTML> Layouts

Monday 16 October 2017

How To Create New Harddisk Partition Windows 7/8 and 10 in Hindi

जब हम न्यू डेस्कटॉप, लैपटॉप लेते है तब उसमे हमारे according partitions नहीं होता है | कंपनी अपने अकॉर्डिंग 2 या 3 partitions बना के देती है पर अब हम अपने according partitions बनाना चाहते है पर प्रॉब्लम है कैसे बनाए तो मैं आपको इस टुटोरिअल मे बताउगा की हार्डडिस्क पार्टिशन्स कैसे करते है और वो भी हिंदी में.

Harddisk Partition
1. सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के my computer पर जाकर राइट क्लिक करेंगे.

Manage

2. My Computer पर क्लिक करने के बाद Manage पर left click करेंगे.

Manage


3. Manage पर left click करने के बाद computer management का tab ओपन होगा.

My Computer Management

आप computer management tab को compmgmt.msc command के दवारा भी open कर सकते है.

compmgmt.msc


4. Computer Management Tab ओपन होने के बाद disk management पर left click करेंगे.

Computer Management


5. Disk Management ओपन होने के बाद आपको अपने सिस्टम का hard-disk partition दिखाई देगा. आपको जिस partition का new partition create करना है उस पर right click करके shrink Volume पर left Click करेंगे और जितना स्पेस partition के लिए चाहिए enter the amount of space to shrink in mb box में उतना टाइप कर देंगे.

Disk Management

6. Space to Shrink Box में MB टाइप करने के बाद Shrink button पर left click कर देंगे.

Shrink button


7.  Shrink button पर left click करते ही आपको अपने hard-disk partition में green color का partitions सो होने लगेगा without any name .

Shrink Partitions


8. उसके बाद आपको Green Color वाले पार्टीशन पर क्लिक करके change drive letter and paths पर क्लिक करके उस partition का name देंगे जैसे की A, G या H any name जो लिस्ट में शो हो रहे होंगे उसके बाद OK| ओके बटन पर क्लिक करदेंगे.और इस तरह बड़ी आसानी से आप अपनी हार्डडिस्क में new partition create कर सकते है.

Drive Letter

मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comments Box | कमेंट बॉक्स में Comments जरूर करे धन्यवाद् 





Friday 13 October 2017

How to Undo a Sent Messages from your Gmail account in Hindi | कैसे हम सेंड मैसेज को अनडू करेंगे अपने जी-मेल अकाउंट से
जब कभी हमें कंपनी में अपने सीनियर को मेल सेंड करने का मौका मिलता है तो हम बड़े ही सावधानी के साथ मेल लिखते है पर तब भी हमसे कुछ गलती हो जाती है और उस गलती को हम उस समय नहीं देख पाते या फिर हमें याद नहीं आता और हम मेल सेंड कर देते है. फिर बाद में हमें याद आता है की मेल में कुछ गलती हो गई है और मेल सेंड हो चुकी है हम सोचने लगते है अब क्या करे सीनियर क्या सोचेगा मेरे बारे में तो अब ऐसा सोचने की जरुरत नहीं है दोस्तों आपको इस Tutorial Me मै बताउगा की सेंड करे हुए मेल को कैसे अनडू करेंगे 30 सेकंड के अंदर . उसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट में ये सेटिंग करनी पड़ेगी:-

1. सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करके उसकी सेटिंग में जाना होगा .

Open Gmail Setting


2. जीमेल सेटिंग ओपन होने के बाद आपको General Tab पर जाना होगा जो की जीमेल सेटिंग का सबसे पहला Tab होता है.

General Settings






3. जनरल Tab में जाने के बाद आपको Undo Send | अनडू सेंड ऑप्शन में जाना होगा.


Undo Send Option

4. Undo Send | अनडू सेंड ऑप्शन में जाने के बाद आपको Enable Undo Send का ऑप्शन Without Check विथाउट चेक मिलेगा.



5.Enable Undo Send पर आपको चेक करना होगा जैसे ही आप चेक करेंगे वैसे ही निचे Send cancellation period: सेंड कैंसलेशन पीरियड बॉक्स  में 5 to 30 seconds सो होने लगेगा आप 30 seconds|  सेकंड को सेलेक्ट कर ले ताकि आपको अपनी मेल को ३० सेकंड तक अनडू करने का मौका मिल जाएगा .
Enable Undo Send Option

6.Enable Undo Send पर चेक करने के बाद save changes पर क्लिक कर दे आपकी नई सेटिंग सेव हो जाएगी.

Save Changes

7. अब आप जब भी मेल Send सेंड करेंगे तो एक नया Message | मैसेज दिखाई देगा .
Undo View Message

8. इस मैसेज का ये मतलब है की आप अपनी मेल को ३० सेकंड तक अनडू करके उसमे चेंज कर सकते है.अगर आप अनडू नहीं करते तो भी ३० सेकंड के बाद मेल चली जाएगी. आपकी मेल बिलकुल सही है आप उसमे कुछ भी चेंज नहीं करना चाहते है तो View Message |  व्यू मैसेज पर क्लिक कर दे आपकी मेल सेंड हो चुकी होगी और आपको ३० सेकंड तक वेट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

अगर मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comments Box |  कमेंट बॉक्स में Comments जरूर करे धन्यवाद् |

Wednesday 11 October 2017

How to Change Your Processor Name in Hindi | अपने कंप्यूटर के प्रोसेसर नाम को कैसे बदलेंगे
अपने कंप्यूटर प्रोसेसर के नाम के देखने के लिए My Computer पर  राइट क्लिक करके Properties में जाए. अब  अपने कंप्यूटर प्रोसेसर के  नाम को बदलेंगे  के लिए एक एक करके रूल फॉलो करे जो की निचे दिए गए है.


1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे . Click On Start Button
Start Button




2 . उसके बाद रन डायलॉग बॉक्स को ओपन करे . आप अपने  रन डायलॉग बॉक्स +   R  के द्वारा भी ओपन सकते हैं।
Shortcuts Buttons

3. अपने रन डायलॉग बॉक्स में Regedit टाइप करे अौर Enter बटन  Press| प्रेस करे .

Run Dialog Box



4. Registry Editor Open हो जायेगा। Registry Editor Open होने के बाद आपको  HKEY_LOCAL_MACHINE  > Hardware > Discription > System >Centralprocessor > 0 दिखाई देगा.
Registry Editor

5. Processor Name String" पर Right Click करके मॉडिफाई पर क्लिक करे अब प्रोसेसर नाम को एडिट करे .एडिट करेने के बाद ओके OK Button Press |  प्रेस करे.

Edit String

6.  अब आप फिर से  My Computer की Properties | प्रॉपर्टीज में जाकर अपने प्रोसेसर का नाम चेक करे ये चेंज  हो गया होगा .

Computer Properties
मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comments Box |  कमेंट बॉक्स में Comments जरूर करे धन्यवाद् .
Online Computer Tips and Tricks in Hindi